July 1, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर की मेट्रो ट्रेन के यात्रीगण कृपया ध्यान दें कि आईआईटी से सेन्ट्रल स्टेशन तक कानपुर मेट्रो ट्रेन लगभग एक साल की देरी से चल रही है,जिस मेट्रो ट्रेन को साल 2023 के अन्त या फिर 2024 के शुरुआत में यात्रियों को बिठाकर नगर की सैर करानी थी उसका कार्य लगभग एक साल से भी अधिक का समय बीत जाने पर भी पूरा नही किया जा सका है। बीते साल 2024 के नवंबर महीने तक शहर में अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने का वादा करने वाली मेट्रो सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचने में ही एक वर्ष लेट हो चुकी है।  मेट्रो के आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचने में लगातार देरी हो रही है। प्रोजेक्ट का पूरा होने और देरी के कारणों में जमीन अधिग्रहण का मामला मुख्यु रूप से और इसके अलावा रेलवे की जमीन पर कब्जा मिलने में देरी भी शामिल हैं। हालांकि अब ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल तक मार्च 2025 में यात्रियों को ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो रही है। 

अधिकारियों का कहना है कि प्रोजेक्ट का बजट नियंत्रण में है। जून 2023 में मेट्रो के अधिकारियों ने पहली बार यह घोषणा की थी कि वह लोकसभा चुनाव के पहले फरवरी 2024 तक सेंट्रल स्टेशन तक ट्रेन चला देंगे। कई बार अपनी तारीख बदलने वाला मेट्रो अब मार्च 2025 में सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचने की बात कह रहा है। 31 मई 2023 को मोतीझील स्टेशन पर एक कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के महाप्रबंधक आपरेशन स्वदेश कुमार ने सबसे पहले कार्यक्रम में मौजूद लोगों के सामने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन को चला दिया जाएगा। यही नही उन्होंने फरवरी 2024 तक ट्रेन सेंट्रल तक पहुंचाने की बात कही थी लेकिन उसके बाद से मेट्रो की ट्रेन लगातार लेट होती चली गई। लोकसभा चुनाव गुजरे भी लगभग 7 महीने से अधिक का समय बीत चुका है फिर भी मेट्रो का ट्रायल रन तक नही हो पाया है। इसके बाद पहले जुलाई 2024, फिर नवंबर 2024 और 2025 में मकर संक्रांति से पहले, फरवरी 2025 में सेंट्रल तक ट्रेन चलाने की बात कही गई लेकिन हर बार मेट्रो की बात सिर्फ वादा बनकर रह गई। 

अधिकारियों के मुताबिक ट्रायल रन के लिए मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन उनका समय नहीं मिल सका है। गौरतलब है कि 28 दिसम्बर 2021 को देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आईआईटी से मोतीझील तक चली कानपुर मेट्रो को हरी झण्डी दिखायी थी तो उम्मीद थी कि  जल्द् ही  मोतीझील से आगे भूमिगत स्टेशनों पर मेट्रो दौडेगी लेकिन उसके आगे चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल तक चलने वाली मेट्रो अभी दौडने वाले ट्रैक पर खडी हरी झण्डी का इन्तजार कर रही हे।