November 6, 2024

—संदिग्ध लोग या वस्तुओं को देखते ही जानकारी साझा करने की अपील।

आ स. संवाददाता

कानपुर। छठ पूजा से लेकर देवउत्थानी एकादशी और कार्तिक पूर्णिमा तक लगातार सेन्ट्रल स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड को देखते हुए सतर्कता भी बढा दी गयी है।  इन दिनों सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखना बड़ी चुनौती बना हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था  को देखते हुए मंगलवार को सेंट्रल स्टेशन पर कड़ा  सुरक्षा अभियान चलाया गया। जीआरपी इंस्पेक्टर ने यात्रियों से आह्वान किया कि स्टेशन परिसर में कोई भी लावारिश सामान दिखें तो उसको मत छुएं और फौरन सुरक्षा बलों को जानकारी दें।जीआरपी प्रभारी ने यात्रियों को अपनी जिम्मेदारी को निभाने की अपील भी की है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेंट्रल के प्रभारी निरीक्षक बुद्ध पाल सिंह ने अपने स्टाफ के साथ एवं जीआरपी कानपुर सेंट्रल के इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान दीपावली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे परिसर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से संचालित किया गया। इस दौरान यात्रियों के सामान की सघन जांच की गई, ताकि कोई भी आपत्तिजनक या विस्फोटक सामग्री ट्रेनों या स्टेशन परिसर में न लाई जा सके। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीमों ने यात्रियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। यात्रियों को यह अवगत कराया गया कि वे यात्रा के दौरान विस्फोटक पदार्थ अपने साथ न लाएं और अपने सामान की पूरी तरह से सुरक्षा करें। इसके अलावा उन्हें किसी भी लावारिस वस्तु को न छूने की सलाह दी गई। यदि कोई लावारिस सामान दिखे, तो तुरंत इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों या सुरक्षा बलों को दें।