October 18, 2024


कानपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर मेन का प्रत्यके वर्ष की तरह डिस्ट्रिक्ट स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 16 व 17 अक्टूबर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 16 अक्टूबर को पीडीसी (पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन) को सम्मानित किया जाएगा। वहीं आईएसओ (इंटरनेशनल सीनियर आर्गनाइजेशन) मीट का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं शाम को करवाचौथ थीम पर क्लब की महिलाएं सज-संवर कर रैंपवॉक करेंगी।
गैंजेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेसीडेंट संगीता महेश्वरी ने बताया कि इनरव्हील क्लब अंतरराष्ट्रीय महिला संगठन है, जो जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करता है। इस वर्ष 16-17 अक्टूबर को जिला रैली का आयोजन THS बृजेंद्र स्वरूप पार्क आर्यनगर में आयोजन हो रहा है। PDC व ISO मीट आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संगठन की वाइस प्रेसीडेंट ज्योति महिपाल होंगी, जो कोलकाता से आएंगी व गेस्ट ऑफ ऑनर सरोज कटिहार होंगी। इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर मेन का प्रत्यके वर्ष की तरह डिस्ट्रिक्ट स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 16 व 17 अक्टूबर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 16 अक्टूबर को पीडीसी (पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन) को सम्मानित किया जाएगा। वहीं आईएसओ (इंटरनेशनल सीनियर आर्गनाइजेशन) मीट का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं शाम को करवाचौथ थीम पर क्लब की महिलाएं सज-संवर कर रैंपवॉक करेंगी।
गैंजेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेसीडेंट संगीता महेश्वरी ने बताया कि इनरव्हील क्लब अंतरराष्ट्रीय महिला संगठन है, जो जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करता है। इस वर्ष 16-17 अक्टूबर को जिला रैली का आयोजन THS बृजेंद्र स्वरूप पार्क आर्यनगर में आयोजन हो रहा है। PDC व ISO मीट आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संगठन की वाइस प्रेसीडेंट ज्योति महिपाल होंगी, जो कोलकाता से आएंगी व गेस्ट ऑफ ऑनर सरोज कटिहार होंगी। करवाचौथ थीम पर रैंपवॉक का आयोजन किया जाएगा और फाइल कांप्टीशन, पोस्टर कांप्टीशन भी किया जाएगा। वहीं PDC मीट पर पूर्व के करीब 20 चेयरमैनों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के 113 क्लब दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में दोनों दिन इनरव्हील क्लब एक बाजार का भी आयोजन किया जा रहा है, जो महिला सशक्तिकरण के लिए लगाया जा रहा है। बाजार में महिलाएं स्टॉल लगाएंगी। कानपुर जेल की महिलाओं द्वारा मूक बधिर बच्चों की ओर से बनाए गए सामानों का स्टॉल भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट 311 के सभी पदाधिकारी व अन्य शहरों से भी मेंबर शामिल होने आएंगे। प्रेस कांफ्रेस के दौरान ऊषा झुनझुनवाला, आरती मेहरोत्रा, अल्का मेहरोत्रा, उदिता शर्मा, अमिता, संगीता, रेनू, निकिता केसरवानी, देविका मुखर्जी, निर्मला सिंह, स्मृति रस्तोगी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *