
संवाददाता
कानपुर। ए एस क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित पहली आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर 12 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर सुपीरियर कप में जे बी फाइटर्स ने आइंस इंडिया को 3 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।इसके पूर्व कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल सिंह और नीलेश दूसेजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने को कहा।डॉ पंकज चंदेल ने केसीए सचिव कौशल सिंह और रिनय कनौजिया ने नीलेश दूसेजा को स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया।

आइंस इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए।शिवांश कनौजिया के 64 गेंद पर 14 चौके के साथ 79 रन,आर्यमन भरतिया ने 30 रन बनाए। जे बी फाइटर्स की तरफ से विवान ने 3,देव और अरिहंत ने 2-2 विकेट लिए।जवाब में जे बी फाइटर्स के कप्तान पार्थ शुक्ला के तूफानी 71रन(53 बॉल ,9 चौके,3 छक्के)और लकी गौतम के 14 गेंदों पर 47 रन की बदौलत टीम ने 3 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच पार्थ शुक्ला को श्वेता पाठक और मीनू सिंह ने पुरस्कार दिया।
इस अवसर पर नीलेश दूसेजा,सर्वेश तिवारी,प्रमोद पाटिल,पूजा पाटिल,प्रशांत शुक्ला,राजेश पासवान,विदुषी मिश्रा, अपूर्वा,धनंजय यादव,विकास तिवारी,श्रृंजुल तिवारी ,निष्कर्ष श्रीवास्तव,कार्तिकेय शुक्ला,आदित्य चौरसिया मौजूद रहे।