July 1, 2025

—दबंग ने चाकू से युवक का कान काटा।

आज़ाद संवाददाता

कानपुर। एक हाईप्रोफाइल सोसाइटी में पार्किंग को लेकर हुवे विवाद में गुस्साए युवक ने सोसाइटी सचिव की नाक दांत से काटकर अलग कर दी। खून बहता देख वहां रहने वाले अन्य लोगों के साथ सचिव के परिजन पहुंचे। जिसके बाद सोसाइटी सचिव को रीजेंसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पूरा मामला मंधना नारामऊ रतन प्लेनेट का है।

रतन प्लेनेट के ए-ब्लॉक के फ्लैट नंबर 202 में प्रशांत सिंह अपने पिता रूपेश सिंह के साथ रहते हैं। प्रशांत ने बताया कि उनके पिता रूपेश सिंह सोसाइटी में सचिव हैं। इसी सोसाइटी के डी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 1505 में क्षितिज मिश्रा भी रहते हैं।

क्षितिज के लिए एलॉट पार्किंग में किसी ने अपनी गाड़ी अवैध रूप से खड़ी कर दी थी। जब क्षितिज अपनी गाड़ी लेकर वहां पहुंचा तो वह काफी नाराज हो गया। गुस्से में क्षितिज ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने सेक्योरिटी गार्ड से सोसाइटी के सचिव को बुलाने को कहा।

इस दौरान क्षितिज ने खुद भी सचिव को फोन किया और गाड़ी हटवाने के लिए कहा। इस पर सचिव ने कहा कि गार्ड को भेजकर वह उनकी पार्किंग से गाड़ी हटवा रहे हैं।

क्षितिज ने सचिव को कहा कि मौके पर आएं, दूर से बात न करें। वहां क्षितिज के साथ पहले से चार युवक मौजूद थे। सचिव के पहुंचते ही क्षितिज ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने कहा कि सोसाइटी में रोज-रोज का तमाशा हो गया है। जिसका जहां मन चाहता है दूसरे की पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर देता है।

रूपेश सिंह ने गाली-गलौज करने का विरोध किया तो क्षितिज ने अपने चार साथियों के साथ उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने सचिव की नाक अपने दांत से काटकर अलग कर दी। इससे सचिव की नाक से खून की धार बह निकली और वह चीखने लगे।

चीख-पुकार सुनकर सोसाइटी के और लोग मौके पर पहुंचे। प्रशांत सिंह और उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए। घायल रूपेंद्र को इलाज के लिए रीजेंसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

इसके बाद बिठूर थाने में आरोपी क्षितिज और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिठूर इंस्पेक्टर प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी क्षितिज और उसके अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल वह सोसाइटी से भागा हुआ है। जल्द ही उसे अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

एक दूसरी घटना में बिल्हौर के सुभाषनगर मोहल्ले में दो भाइयों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसका कान काट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

सुभाष नगर मोहल्ले के पीड़ित अकरम खान का आरोप है कि वह एक गेस्ट हाउस के पास अपने साथी शाहरूख के साथ बैठे थे। उसी समय राजीव नगर मोहल्ले के उस्मान और सुल्तान चाकू लेकर आ गए और गाली गलौज करने लगे।

विवाद बढ़ा तो दोनों ने ललकारते हुए चाकू से हमला कर उनका एक कान काट लिया। शोर-शराबा होने और आसपास के लोगों को आता देखकर दोनों यह धमकी देते हुए वहां से भाग निकले कि अगली बार चाकू सीधे पेट में घोंपकर हत्या कर देंगे।पीड़ित और उसका परिवार डरा हुआ है। 

इंस्पेक्टर बिल्हौर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।