October 19, 2025

—नगर में लगातार हो रहे अपहरण के मामले।

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नाबालिग किशोरी को जयपुर में बेचे जाने की घटना के खुलासे के बाद शहर में अभिभावक दहशत में आ गए हैं। मानव तस्करी की घटना का खुलासा करने के बाद भी पुलिस आरोपी सौरभ मिश्रा तक नहीं पहुंच सकी है जिसने किशोरी को जयपुर में बेचा था। वहीं इस घटना का असर यह पड़ा है कि पिछले दिनों घर से लापता होने वाली किशोरियों और युवतियों के अभिभावक अब सीधे एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। बीते 24 घंटे में शहर के अलग अलग थानों में पांच युवतियों व किशोरियों के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इनमें ज्यादातर में अभिभावकों ने उस व्यक्ति को नामजद किया है जिसपर उन्हें बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का शक है। सभी मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है किशोरियों व युवतियों की तलाश की जा रही है।
पहले मामले में योगेन्द्र विहार खाड़ेपुर हनुमंत विहार निवासी हरिशंकर पाण्डेय ने भूरा कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हरिशंकर का आरोप है कि 9 अप्रैल को उनकी 17 वर्षीय बेटी लापता हो गई। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले भूरा पर आरोप लगाया है । हरिशंकर का कहना था कि आरोपी अपनी मौसी के घर में पिछले कई सालों से रह रहा था। वही बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है। हनुमंत विहार थाना पुलिस ने भूरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दूसरे मामले में ढकनापुरवा टीपी नगर बाबूपुरवा निवासी आफरीन के पति शकील का देहांत कुछ समय पहले हो चुका था। आफरीन के मुताबिक उनकी 13 साल की  नाबालिग बेटी 12 अप्रैल 2025 से लापता है। आफरीन ने पड़ोस में रहने वाले कुनाल नाम के लड़के पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई है। आफरीन के मुताबिक कुनाल उसे बुरी नियत से देखता था और आते जाते पीछा करता था। उसने आफरीन को धमकी भी दी थी कि तुम्हारी लड़की को भगा ले जाऊंगा।
तीसरे मामले में कैंट लाइन निवासी महेन्द्र प्रकाश त्रिवेदी ने पड़ोस में रहने वाले आकाश उर्फ अंगा के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। महेन्द्र प्रकाश का आरोप है कि 12 अप्रैल को उनकी 17 साल की बेटी को आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गया।

चौथे मामले में चन्द्रिका लाल का हाता रायपुरवा निवासी रेनू सिंह ने शिवकटरा लालबंगला निवासी सुमित गौतम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रेनू का आरोप है कि 14 अप्रैल 2025 को उनकी 17 साल की बेटी को आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गया। रेनू के मुताबिक काफी खोजने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
पांचवे केस में के ब्लॉक यशोदा नगर निवासी आरती पाण्डेय ने वरूण विहार गुजैनी निवासी मोहित दुबे के खिलाफ नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरती का आरोप है कि मोहित उनकी 15 साल की बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया। उसने पहले भी धमकी दी थी और कहा था कि उसे कानून का कोई डर भय नहीं है।
इन सभी मामलों में पुलिस लापता किशोरियों को खोजने में जुट गई है। आरोपियों को खोजने के लिए पुलिस ने सभी के मोबाइल नम्बर लिए हैं और सर्विलांस के जरिए लोकेशन का पता लगा रही है।