August 2, 2025

संवाददाता

कानपुर।  चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में आज कृषि वैज्ञानिकों एवं राज्य कृषि अधिकारियों का पैनल डिस्कशन  हुआ।

इसमें कुलपति की अध्यक्षता में कृषि शिक्षा, शोध एवं प्रसार के क्षेत्र में भविष्य की रणनीतियों पर विचार मंथन हेतु  वैज्ञानिकों और राज्य कृषि विभाग के अधिकारियों के मध्य विचार विमर्श किया गया। जिसमें भविष्य में कृषि की आवश्यकता के अनुकूल किस प्रकार की शिक्षा हो और कृषि के विकास में विशिष्टता लाने के लिए शोध में किस प्रकार परिवर्तन किया जाए, कि किसानों को अधिक उपज के साथ अधिकतम लाभ कैसे मिले पर रणनीति तैयार करने पर तीन दिवसीय विचार विमर्श किया गया। इस डिस्कशन में टी एम त्रिपाठी अपर कृषि निदेशक, पियूष कुमार शर्मा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा एवं शोध के विभिन्न प्रस्ताव के प्रारूप और उसके वित्तीय स्वरूप पर विचार विमर्श किया। साथ ही निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ. विजय यादव द्वारा मेंटीनेंस ब्रीडिंग पर प्रभावी परियोजना हेतु सुझाव प्रस्तुत किया।

अधिष्ठाता कृषि संकाय डा. सी एल मौर्य  द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का कोऑर्डिनेशन किया गया। 

कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं और उनकी प्रगति से अधिकारियों वैज्ञानिकों को अवगत कराते हुए भविष्य की रणनीति पर सुझाव आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम को प्रभावी बनाने हेतु निर्देशन दिया। 

कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षा शोध एवं प्रसार की भविष्य की रणनीतियां हेतु वित्तीय स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार से दिए जाने वाले परियोजना अनुदान के संबंध में रखी गई विभिन्न मांगों को भी कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया। 

विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, निदेशक एवं विभागाध्यक्ष  सभी ने विचार मंथन में अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सर्वेश कुमार द्वारा किया गया।

Related News