May 9, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में 24 अप्रैल को होगी। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। पूरे पांडाल को जर्मनी के मॉडल के आधार पर खड़ा किया गया है। इसमें भीषण आंधी-पानी का भी असर नहीं होगा।
इस मैदान पर प्रधानमंत्री मोदी पहली बार जनसभा करने के लिए आ रहे हैं। हालांकि इससे पहले यहां पर मुरारी बापू की कथा का आयोजन हो चुका है। इस आयोजन में भी रोजाना 10 से 15 हजार लोग कथा सुनने के लिए आते थे।
ठेकेदार इंद्रदेव ने बताया कि ये पांडाल लगभग 2 लाख स्क्वायर फिट की रेंज में बनाया गया है। इसमें 5 से 6 ब्लॉक बनाए गए हैं। सभी में कुर्सियां लगाई गई है। इस पांडाल के अंदर कम से कम 40 से 50 हजार लोग बैठकर प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकते हैं।
इस पांडाल की खास बात ये है कि ये इतना मजबूत है कि यहां पर आंधी-पानी और धूप का कोई असर ही नहीं होगा। गर्मी से बचाव के लिए हर ब्लॉक में 5 से 6 बड़े कूलर लगाए जाएंगे। पूरा पांडाल भगवा रंग से नहाया हुआ है।
ब्लॉक ऐसे बनाए गए है कि जो जिस ब्लॉक में चला गया उसी में रहेगा, जब तक जनसभा चलेगी तब तक कोई वहां से दूसरी तरफ मूव नहीं कर सकता है। अलग-अलग जगहों से आने वाले लोग अलग-अलग ब्लॉक में बैठाए जाएंगे।
ये पांडाल 155 मीटर लम्बा और 130 मीटर चौड़ा बनाया गया है। इसमें खास बात ये है कि जिस तरफ से भी जनता बैठेगी उसको सीधा मोदी का मंच दिखाई देगा। पांडाल के अंदर 8 से 10 एलसीडी लगाई जाएगी। हर ब्लाक में एलसीडी लगाई जाएगी।
यह पांडाल एक हफ्ते के अंदर तैयार किया गया है ।  आज इस पांडाल को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसको तैयार करने में लगभग 200 लेबर लगाए गए हैं, जो लगातार रात दिन काम कर रहे हैं।
ठेकेदारों की माने तो इस पांडाल को तैयार करने में अन्य पांडालों से 70 प्रतिशत समय लगता है। इसको हटाने में भी बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है और इसमें मजबूती भी ज्यादा होती हैं।