कानपुर। आगरा में आयोजित शहर के ही एक व्यापारी के यहां वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों में से प्रमुख केसर पान मसाला कंपनी के मालिक की पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। शादी में शामिल होने के लिए तीन कारोबारियों का परिवार अपनी लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर कानपुर से आगरा जा रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बारिश के बीच किया कार्निवाल लिमोसिन का टायर पानी भरे गड्ढे में पड़ कर फट जाने से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में मसाला कारोबारी हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति, शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा की पत्नी, दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ति कोठारी और ड्राइवर घायल हो गए। साथी कारोबारियों ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां प्रीति मखीजा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दीप्ति की हालत गंभीर है। अन्य का इलाज चल रहा है। हादसा आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन-79 के पास हुआ। कारोबारी की पत्नी किया कार्निवाल लिमोसिन कार में सवार थीं। हादसे के वक्त गाड़ी में लगे 6 एयरबैग में से एक भी नहीं खुला। आगरा में एक सोना कारोबारी कुंवर सेठ की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 3 गाड़ियों में 8 लोग सवार हुए।. कानपुर से निकल कर करहल थाना क्षेत्र में बने टोल प्लाजा के पास उनका काफिला रुका। करीब 25 मिनट रुके, सभी ने चाय पिया। रवाना होने से पहले तिलकराज शर्मा अपनी मर्सिडीज में बैठे तो उन्होंने बीएमडब्लूि में सवार उद्योगपति दीपक कोठारी को अपने साथ बैठा लिया। बीएमडब्ल्यू में उनके सुरक्षाकर्मी बैठ गए. दीप्ति और प्रीति कार्निवल में बैठ गए। यहां से इनका काफिला जैसे ही रवाना हुआ। यहां से निकलने के 24 मिनट बाद ही ये हादसा हो गया। परिवार उनका शव लेकर करीब 1 बजे यहां से रवाना हो गया। कार की स्पीड तेज थी घटना की सूचना मिलते ही हरीश मखीजा के बेटे पीयूष मखीजा भी सैफई पहुंचे। उन्होंने कहा- हादसे के वक्त किया कर्निवल की स्पीड तेज थी। बाकि की दो गाड़ियां पीछे रह गई थीं। बारिश काफी तेज हो रही थी तभी टायर फटने से गाड़ी पलटी और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के कुछ मिनट बाद दोनों गाड़ियां मौके पर पहुंची। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मृतक प्रीति के पुत्र पीयूष मखीजा ने बताया कि कार का टायर फट गया, इसलिए हादसा हो गया।