
संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय पेंटिंग कारीगर ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान महाराजपुर के प्रेमपुर गांव निवासी राजू पेंटर के बेटे शिवांशु के रूप में हुई है। शिवांशु सरसौल के भेवली मोड़ स्थित मनोहरखेड़ा गांव निवासी संदीप के निर्माणाधीन मकान में पुट्टी का काम कर रहा था।
परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने शिवांशु को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। इससे उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो शिवांशु का शव रस्सी के सहारे छत के कुंडे से लटका मिला।
आनन-फानन में उसे सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक का माहौल है।
महाराजपुर पुलिस ने बताया कि युवक का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से मिले साक्ष्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






