
संवाददाता
कानपुर। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। रिमझिम बारिश के कारण धान की कटाई और मड़ाई का काम पूरी तरह रुक गया है, वहीं आलू की बुवाई भी ठप हो गई है।
किसान उमाशंकर वर्मा, जगरूप यादव, जगदीश त्रिवेदी और विजय मिश्रा ने बताया कि बारिश से धान की फसल को खराब होने का खतरा है। कई किसानों की धान की कटाई और आलू की बुवाई का काम अभी बाकी है।
किसान विजय तिवारी के अनुसार, खेतों में कटी पड़ी धान की फसल को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। आलू उत्पादक किसान अश्वेंद्र कटियार ने आशंका जताई कि खुले में बुवाई के लिए रखा आलू का बीज भी खराब हो सकता है।
बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे किसानों को और परेशानी का सामना करना पड़ा। किसान देर शाम तक अपनी फसलों को बारिश से सुरक्षित रखने का प्रयास करते रहे।




