May 14, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  पैकेजिंग प्रीमियर लीग सीजन–4 का खिताब लॉर्डस ऑफ विक्ट्री के नाम रहा। फाइनल मैच रॉयल लीजेंडर्स व लॉर्डस ऑफ विक्ट्री के बीच हुआ। जिसमें टॉस जीत कर रॉयल लीजेंडर्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन लॉर्डस ऑफ विक्ट्री टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पूरी टीम 18.1 ओवर में 91 रनों पर समेट दिया। गेंदबाज गगन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं कबीर ने 2.1 ओवर में मात्र 3 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉर्ड्स ऑफ विक्ट्री की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 13.3 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाज ऋषि पाठक ने 35 गेंदों पर 5 चौके लगाते हुए 42 रनों की पारी खेली, हालांकि वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। उनके अलावा गगन ने भी 16 रन बनाए।
मैच के समापन के बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कानपुर फ्लेक्सिबल पैकेजिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हेम कुमार जैन और महामंत्री गगनदीप सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर भाजपा नेता अजय कपूर, दीपक कोठारी, नरेंद्र शर्मा, संजीव पाठक, डॉ. एसके भट्टटर और हरविंदर सिंह लार्ड, ज्ञानेंद्र विश्नोई, विकास जैन, कैलाश कुमार, प्रवीण निस्वा, अशोक महेश्वरी, कुशल सिंह, चिराग जैन मौजूद रहे।