आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर इलाके में पीएसी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव रसोई घर में कुर्सी के सहारे मफलर से कसा मिला। परिजनों ने जवान की पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक 37वीं पीएसी बटालियन मं तैनात थे। मूलरूप से फतेहपुर के झाऊपुर पोस्ट गोहराऊ अमौली निवासी रामखिलावन के बेटे सुनील कुमार उर्फ कल्लू (42) वर्तमान में कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर इलाके में किराये पर रह रहे थे। उनके परिवार में पत्नी नीलम देवी, बेटे रजत और श्रेयांश है। सुनील कुमार की शादी 17-18 पहले फतेहपुर में अंगदपुर की रहने वाली नीलम देवी से हुई थी।मृतक भाई राजकुमार ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ सालों बाद से ही पत्नी नीलम देवी उनसे लड़ाई करती रहती थी। रोज-रोज की कलह और प्रताड़ना से तंग आकर ही सुनील कुमार शराब पीने लगे थे। परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने ही हत्या करने के बाद शव को आत्महत्या का रूप दिखाने के लिए गले में मफलर लगा दिया। श्याम नगर में किराये का कमरा लिये थे।मृतक सुनील कुमार ऊपर के फ्लोर पर रहते थे, जबकि उनकी चचेरी बहन माया नीचे फ्लोर में रहती है। घटना के बाद चचेरी बहन माया ने ही भाई राजकुमार समेत अन्य परिजनों को सूचना दी। चकेरी थानाप्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मौत का कारण अत्यधिक शराब पीने से बताई जा रही है। मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल की जा रही है।