August 2, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर, कानपुर में तीन दिवसीय रोजगार,अप्रेंटिस मेला एवं कौशल विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री संतोष शुक्ला, भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा, संयुक्त निदेशक आर.के. मौर्या, नोडल अधिकारी नीति मिश्रा, नोडल प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा, आईटीआई बिल्हौर के प्रधानाचार्य मयंक मिश्रा एवं प्रधानाचार्य योगेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।

इस दौरान संस्थान की महिला प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने कार्यक्रम में एक आध्यात्मिक और प्रेरणादायक माहौल बना दिया।

कौशल विकास प्रदर्शनी में प्रशिक्षार्थियों द्वारा निर्मित तकनीकी और नवाचार से जुड़े मॉडलों एवं उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी में तोप का मॉडल और पिएसएलवी का मॉडल प्रमुख आकर्षण के केंद्र रहे, जो प्रशिक्षार्थियों की तकनीकी दक्षता और रचनात्मकता को दर्शाते हैं।

इस रोजगार मेले में कानपुर एवं अन्य राज्यों की 13 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें लोहिया कॉरपोरेशन, वंशल एंड वंशल, इंडस्ट्रियल इंस्ट्रूमेंट, शिवम स्प्रिंग, दुर्गा मैन्युफैक्चरिंग, अल्का इंटरप्राइजेज, पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस, कृष्णा मारुति, द गोल इंडिया, टाटा ऑप्टिव, जस्ट डायल और यज़की इंडिया जैसी नामी कंपनियाँ शामिल रहीं।

इस अवसर पर 550 से अधिक अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया, जिनमें से 227 अभ्यर्थियों का चयन रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए किया गया।

आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य हरीश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि यह रोजगार एवं अप्रेंटिस मेला हमारे युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना आज की जरूरत है। इस मेले में शामिल कंपनियाँ युवाओं को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान कर रही हैं, जिससे प्रदेश के विकास को भी गति मिलेगी।

इस अवसर पर रोजगार और अप्रेंटिसशिप प्रभारी श्रवण कुमार शुक्ल, अजय द्विवेदी, अमित दीक्षित, कौशल विकास मैनेजर मुकेश श्रीवास्तव, संजय सिंह, विवेक शुक्ला और रिज़वान अहमद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का  संचालन रितेश शुक्ला ने किया, जिन्होंने अपने कुशल संचालन से पूरे कार्यक्रम को प्रभावी और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।

यह रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 27 मार्च 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। इस आयोजन से युवाओं को तकनीकी ज्ञान, व्यावसायिक कौशल और रोजगार के नए अवसर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

Related News