July 1, 2025

कानपुर। आईआईटी कानपुर के रंजीत सिंह रोज़ी शिक्षा केंद्र में साइंस एनरिचमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से करवाए गए इस कार्यक्रम में देशभर के 12वीं कक्षा के 24 छात्र शामिल हुए। एनरिचमेंट प्रोग्राम में शामिल छात्रों को साइंस, क्रिएटिविटी और डिज़ाइन आधारित लर्निंग सीखने का मौका मिला।

रंजीत सिंह रोज़ी शिक्षा केंद्र के प्रिंसीपल इंस्वेटिगेटर प्रो. संदीप संगल, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रीता सिंह और अन्य मौजूद सदस्यों ने छात्रों का स्वागत किया। इस प्रोग्राम का मकसद छात्रों को रंजीत सिंह रोज़ी शिक्षा केंद्र के मिशन- युवाओं में कौशल विकास और इनोवेशन के बारे में परिचित करवाना है।

प्रोग्राम की शुरुआत विज्ञान प्रयोगशालाओं में इंटरैक्टिव सेशन के साथ हुई, जहां छात्रों ने वैज्ञानिक घटनाओं पर प्रयोग किए. इसके साथ ही, एक पॉटरी वर्कशॉप भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को पारंपरिक और आधुनिक मिट्टी कला तकनीकों जैसे कि क्ले मॉडलिंग, स्लिप कास्टिंग और व्हील थ्रोइंग के बारे में बताया गया।

दोपहर के समय शिक्षा केंद्र डिज़ाइन टीम के इंटर्न्स ने क्रिएटिव वर्कशॉप का आयोजन किया, जिसमें सस्टेनेबल डिजाइन के बारे में बताया गया। इन वर्कशॉप में छात्रों ने पुराने कपड़ों को दोबारा इस्तेमाल योग्य बनाने के बारे में सीखा. इस अनुभव ने छात्रों को सस्टेनेबिलिटी और डिज़ाइन थिंकिंग की महत्ता से परिचित कराया, जो रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान में सहायक होती हैं।

इस प्रोग्राम का समापन एक इंटरैक्टिव सेशन के साथ हुआ, जिसमें छात्रों को विजुअल स्टोरीटेलिंग और डिज़ाइन के जरिए कम्युनिकेशन करने की सलाह दी गई। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को अपनी कल्पनाओं और विचारों को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रस्तुत करने में सक्षम बनाना था।

प्रोग्राम के दौरान करवाए गए सेशन से आए हुए छात्रों को शानदार अनुभव मिला, जिससे उनमें वैज्ञानिक जिज्ञासा और रचनात्मक आत्मविश्वास का विकास हुआ।