आ स. संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में कानपुर विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में महाकुंभ – भारत की विविधता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें शिक्षा विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
इस भाषण प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें सोनम गुप्ता एवं प्रीति तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रथम, शुभांगी मिश्रा ने द्वितीय, शुभी मिश्रा ने तृतीय एवं आशीष कुमार यादव व देवांश ने संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ० रश्मि गोरे ने आए हुये सम्मानित अतिथियों का स्वागत तुलसी पादप भेंट करके किया । भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने महाकुंभ के सांस्कृतिक एवं दार्शनिक महत्व के साथ ग्रहों की भौगोलिक स्थिति के महत्व पर चर्चा की ।
कार्यक्रम का संयोजन कर रहीं डॉ० तनुजा भट्ट ने कार्यक्रम के समापन में संबंधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाकुंभ को हम सभी एक पर्व के रूप में मना रहें हैं, जिसमें न केवल भारत वर्ष वरन् पूरे विश्व के लोग इस अद्भुत एवं अविस्मरणीय क्षण के साक्षी बन रहें हैं ।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ. स्वीटी श्रीवास्तव एवं डॉ. अपर्णा कटियार की भूमिका रही । कार्यक्रम में डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. प्रियंका मौर्या, डॉ. रत्नर्तु मिश्रा, डॉ. अनुपमा यादव, डॉ. कुलदीप चौहान, प्रिया तिवारी, डॉ. स्नेह पाण्डेय, डॉ. बद्री नारायण मिश्रा एवं समस्त शोध अध्येता उपस्थित रहे ।