March 13, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  उस्मानपुर इलाके में गणेश पार्क में बने प्राथमिक स्कूल के विस्तार को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध कर दिया। विरोध के बीच मजदूरों को काम रोकना पड़ गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने क्षेत्रीय लोगों को धमकाते हुए कहा कि ये सरकारी काम है विरोध करोगे तो मुकदमा हो जायगा।
आसपास की आबादी में रहने वाले बच्चों के लिए क्षेत्र में एक ही पार्क बचा है। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि एक ओर तो सरकार खेल को बढ़ावा देने का काम कर रही है, वहीं  दूसरी तरफ पार्क खत्म करने का काम किया जा रहा है। ऐसे में क्षेत्र के बच्चे खेलने के लिए कहाँ जाएंगे।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि ये स्कूल किदवई नगर क्षेत्र का है, लेकिन वहां जगह न मिलने के कारण कई वर्ष पूर्व इस विद्यालय को उस्मानपुर के गणेश पार्क में खोल दिया गया है। मगर अब यहां पर पूरे पार्क में कब्जा किया जा रहा है। इससे क्षेत्रीय लोगों में बहुत आक्रोश है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस पार्क में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां पर बड़ा पांडाल लगता है, जो कि क्षेत्रीय लोगों की आस्था का केंद्र है। इस पार्क में कब्जा होने के बाद यहां पर कोई भी कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। इससे क्षेत्रीय जनता काफी आहत होगी।
क्षेत्र के पवन मिश्रा ने बताया कि इस स्कूल में महज 15 से 20 बच्चे आते है। किदवई नगर से यहां पर कोई बच्चा पढ़ने के लिए नहीं आएगा। यहां पर सिर्फ कब्जा करने की नियत से इसमें निर्माण कार्य कराया जा रहा है।