July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  प्रधानमंत्री के कानपुर दौरे से पहले कांग्रेसियों और सपाइयों को नजरबंद कर दिया। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण ने शहर की समस्याओं को प्रधानमंत्री से अवगत कराने के लिए ज्ञापन देने की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर ज्ञापन लिखी होर्डिंग लगवा दी थी।
कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि डीएम से गुजारिश की थी कि शहर की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे। समय न मिलने पर संदीप शुक्ला ने जिलाधिकारी कार्यालय के बगल में ही ज्ञापन लिखी होर्डिंग लगवा दी थी। हालांकि पुलिस ने आनन-फानन होर्डिंग उतरवा दी।
प्रधानमंत्री के आने से पहले दर्जनों कांग्रेसी और सपाई नजरबंद कर दिए गए थे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता को पुलिस ने कैंट स्थित आवास में नजरबंद कर लिया था।
वहीं नजरबंद होने की आशंका के चलते ज्यादातर कांग्रेसी अपने घरों में ही नहीं रुके। पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा, विकास अवस्थी समेत दर्जनों नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर लिया।
विपक्षी पार्टियों द्वारा किसी भी प्रकार के विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए सपाई भी नजरबंद कर दिए गए थे। पार्षद पति अर्पित यादव, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सुलेखा यादव, नगर उपाध्यक्ष छात्र सभा रेषु सिंह, किदवई नगर विधानसभा प्रभारी सुधांशु मिश्रा, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव बंटी यादव समेत दर्जनों सपाई भी नजरबंद किए गए थे।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा कि 4 अक्टूबर 2016 को मेट्रो का शिलान्यास किया गया था। 9 साल में 1 फेज पूरा होने की सौगात मिल पाई है। पोस्ट मे अखिलेश यादव के मेट्रो के शिलान्यास की पोस्ट भी शेयर की है।