October 23, 2024

10 रुपए में पानी- कोल्ड ड्रिंक 60 रुपए की।

कानपुर। क्रिकेट प्रेमियों के क्रिकेट के प्रति लगाव का नाजायज फायदा उठाया जा रहा है। मैच देखने आए दर्शकों को छोटी छोटी चीजों की खरीद पर मनमाने दाम चुकाने पड़ रहे है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में आने वाले लोगों को अगर प्यास लगी है तो उन्हें एक गिलास पानी के लिए कम से कम 10 रुपए चुकाने होंगे। जबकि मैच से पहले उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दावा किया था कि इस स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के खाने पीने  का पूरा ख्याल रखा जाएगा। चाहे वो गुणवत्ता  से संबंधित हो या फिर मूल्य। मैच देखने आने वाले दर्शकों को खाने के लिए बहुत  ज्यादा रकम चुकानी पड़ रही हैं। कुछ चीजों को छोड़ दे तो  सारा सामान बिक्री मूल्य  से ज्यादा का बेचा जा रहा हैं। ग्रीन पार्क स्टेडियम के अंदर पानी की बोतल नहीं दी जा रही है, न ही कोल्ड ड्रिंक की बोतल दी जा रही है। इसके लिए प्रति गिलास के हिसाब से लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं। एक गिलास पानी पीने के लिए आपको 10 रुपए देने होंगे। कोल्ड ड्रिंक  एक गिलास की कीमत 60 रुपए रखी गई हैं। इससे यहां आने वाले दर्शकों की जेब में बड़ा असर पड़ रहा हैं। ग्रीन पार्क स्टेडियम के अंदर जहां खाने पीने के स्टॉल लगे हैं, वहां पर गंदगी का भीषण अंबार लगा हुआ है। बरसात हो जाने के बाद तो स्थिति और बुरी हो गई हैं। जिस जगह छोला भटूरा का स्टॉल लगा है। वहां पर आगे से पीछे तक गंदगी फैली है।क्रिकेट एसोसिएशन पदाधिकारियों ने दावा किया था कि हम लोग प्लास्टिक का प्रयोग इस मैच में कम से कम करेंगे, लेकिन उनका भी खूब प्रयोग किया गया। बस दर्शकों को पानी की और कोल्ड ड्रिंक की बोतल नहीं दी गई। इसके अलावा दर्शकों की आवाजाही वाली जगह पर खाली लंच पैकेटों का ढेर पड़ा हुआ था। मैच देख कर निकले  विकास ने बताया कि पानी की  बोतल स्टेडियम के बाहर 20 रुपए की मिलती है। बोतल की  जगह पर एक गिलास पानी दे रहे है वो भी 10 से 20 रुपए में। कानपुर देहात से मैच देखने आए कृष्णा ने बताया कि बिस्किट और वेज बिरियानी खरीदी थी। 100 रुपए में बिरियानी मिली। बिस्किट जरूर सही मूल्य  में मिला। लेकिन पानी बहुत महंगा है। जो कि केवल  गिलास में मिल रहा है। बाहर से भी कुछ नहीं लाने दिया जा रहा हैं। एक अन्य दर्शक सतीश कुमार ने कहा कि मैंने अंदर से कोई भी चीज नहीं खरीदी, क्योंकि यहां पर हर चीज महंगी बहुत है। जो कोल्ड ड्रिंक बाहर 20 रुपए की बोतल में  मिलती है। वही कोल्ड ड्रिंक यहां पर गिलास में 60 रुपए में दे रहे हैं। चिप्स भी महंगे बेच रहे हैं। इसके अलावा अन्य चीजें भी दोगुना, तीन गुना दामों पर बेची जा रही हैं।