आ स. संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन द्वारा बीसीए एवं एमसीए के ऑनलाइन ओपन डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रो. रॉबिन्स पोरवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस ऑनलाइन कोर्स के बारे में जानकारी दी ।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. संदीप कुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनायें देकर ओएल एवं ओडीएल प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. सुधांशु पांड्या ने सभी छात्रों को बताया कि कैसे ऑनलाइन माध्यम से हम अपनी शिक्षा को बेहतर बना सकते हैं, और सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सभी पंजीकृत छात्रों के अलावा डी-कोड की गई कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. अंशू सिंह, डा. संजीव सिंह तथा अन्य सभी शिक्षकों ने भाग लिया।
इस ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम के समापन पर प्रो. रॉबिन्स पोरवाल ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।