
संवाददाता
कानपुर। तोरिया लाही के बीज के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद किसानों को निशुल्क बीज उपलब्ध कराए जाएंगे।
राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत तोरिया लाही फसल का दो किलोग्राम बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर जाकर आवेदन किया जाएगा।
जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत ये वितरण किया जाएगा। बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।
उन्होंने जनपद के समस्त किसानों को सूचित किया है कि रबी 2025-26 में प्राप्त होने वाले निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट के अंतर्गत तोरिया लाही के आवेदन के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट खोलकर किसान कॉर्नर में बीज मिनीकिट पर क्लिक करके यह आवेदन 15 अगस्त तक कर सकते हैं। आवेदन करने वालों को ही ये किट निशुल्क मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यदि किसान अधिक जानकारी चाहते है तो अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार में संपर्क कर सकते हैं अथवा हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।