
संवाददाता
कानपुर। विदेश की नौकरी का झांसा देकर एक गरीब परिवार से लगभग एक लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़ित महिला ने मामले में रायपुरवा थाने में तहरीर देकर नौकरी लगवाने वाले एजेंट व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सकेरा स्टेट अनवरगंज निवासी सूफिया के मुताबिक 3 जून 2024 को उनकी मुलाकात जालपा नगर जूही निवासी नौशाद से हुई थी। उसने बताया था कि वो अलसाद नाम की ट्रैवल एजेंसी चलाता है।
जो कि विदेशों में नौकरी दिलवाने का काम करती है। सूफिया के मुताबिक वो गरीब परिवार से हैं। विदेश में नौकरी लगवाने की बात सुनने के बाद उसने अपने बेटे मुज्जमिल की नौकरी लगवाने की बात की।
सूफिया के मुताबिक उन्होंने सोचा बेटा विदेश में नौकरी करने लगेगा तो उनकी गरीबी के दिन दूर हो जाएंगे। उन्होंने फिर नौशाद से बात की। सूफिया के मुताबिक नौशाद ने उसके बेटे को बुलाया।
वहां पर अपने भाइयों अफसार व अंसार से मिलवाया और कहा कि सब इसी घर में रहते हैं और अच्छे वीजा के साथ बाहर भेजने का काम करते हैं। इस पर सूफिया ने सहमति दे दी। नौशाद ने 1.65 लाख रुपए की मांग करते हुए कहा इतने में वो वीजा लगवा देगा।
नौशाद ने सूफिया से यह भी कहा कि बेटे की नौकरी रियाद के एक रेस्टोरेंट में लगवा देगा। जहां पर उसे 1400-1500 रियाल (लगभग 28-30हजार) रुपए मिलने लगेंगे।
इस पर सूफिया पैसे देने को तैयार हो गई। 4 जून 2024 जब नौशाद ने पैसे देने को कहा तो सूफिया ने इतना पैसा न होने की बात कही। नौशाद ने कहा कि एक अच्छा वीजा है पैसे मिलते ही बेटे के लिए रोक देंगे। इसपर पीड़िता ने उसे 50 हजार एडवांस के तौर पर नकद दिए।
नौशाद ने बेटे का आधार कार्ड व जरूरी दस्तावेज बैंक की पासबुक ले लिया। 6 जून को मुज्जमिल को नौशाद ने एक क्यूआर कोड भेजा और बोला रुपए भेज दो। तब मुज्जमिल ने रूपये भेजने से मना कर दिया।
तब नौशाद के भाइयों ने समझाया कि खाता चेक करने के लिए रुपए मंगा रहे हैं, तो उसने एक रुपए ट्रांसफर किए। जिसके बाद उसके खाते से एक लाख रुपए अलग अलग ट्रांजैक्शन में निकल गया।
सूफिया के मुताबिक जब उन्होंने नौशाद को पैसा वापस करने के लिए फोन किया तो उसने फोन पर गालियां देना शुरू कर दिया साथ ही धमकी दी। उसने मुज्जमिल को भेजा तो उसे मारपीट करते हुए घर से भगा दिया।
नौशाद की पुलिस में शिकायत करने की बात पर उसने कहा कि पुलिस हमसे पैसा लेती है। कुछ नहीं होगा। दोबारा यहां आए तो जिंदा नहीं जाओगे।
रायपुरवा इंस्पेक्टर संतोष कुमार गौड़ के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।