July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  सचेंडी थाना क्षेत्र के नया पुल पर मंगलवार सुबह 5:30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। एक डंपर ने आगे चल रहे डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पीछे वाले डंपर का चालक अंकित और उसका हेल्पर गौरव डंपर में फंस गए। पुलिस और फायर विभाग की टीम ने कटर और हाइड्रा क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाला। हेल्पर गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। गौरव संतनापुर का रहने वाला था। मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया गया है।
चालक अंकित को गंभीर हालत में हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंकित भूरा सिंह का बेटा है और मूसानगर थाना क्षेत्र के संतनापुर का रहने वाला है।
सूचना के बाद फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। सीएफओ कानपुर के निर्देश पर पनकी से एक फायर यूनिट और फजलगंज से रेस्क्यू टीम को भेजा गया। क्रेन और हाइड्रा की मदद से दोनों डंपरों को सड़क से हटाने का काम शुरू किया गया।