December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
घाटमपुर में मूसानगर रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक बाइक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार नौ लोग घायल हो गए। घायलों को घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छह गंभीर घायलों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के भोगनीपुर चौडगरा मार्ग पर स्थित ब्लॉक गेट के पास हुई। कानपुर देहात के मूसानगर से नौ सवारियां लेकर ऑटो घाटमपुर आ रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक ऑटो से टकरा गई। बाइक पर मूसानगर के रसूलपुर निवासी रज्जन सिंह और बमरौली निवासी प्रमोद कुमार सवार थे। हादसे में प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रज्जन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सवार कानपुर देहात के संदलपुर निवासी फहीम, उनकी पत्नी तबस्सुम, बेटी आयरा और बेटा आमिर घायल हो गए। 

इनके अलावा, हमीरपुर के कुंडौरा दरियापुर निवासी वशीर, कुछेछा निवासी राम किशोर, हमीरपुर निवासी राम स्वरूप वर्मा और उनके चचेरे भाई राम किशोर तथा एक अज्ञात व्यक्ति भी घायल हुए। आमिर, वशीर, राम किशोर (कुछेछा), राम स्वरूप, राम किशोर (हमीरपुर) और अज्ञात व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।