September 19, 2025

संवाददाता
कानपुर।
 बिल्हौर के उत्तरीपूरा नदिया रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र परिसर में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
कार्यक्रम में विभाग के अधीक्षण अभियंता तेज नारायण उर्फ तेजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में जीतेंद्र धनुषधारी, सलीम ख़ान उर्फ बब्लू, अरविंद सिंह, शैलेंद्र कटियार, रजत कटियार, संदीप कुमार, राजबाबू, बब्लू और सौरभ सहित अन्य बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की तरक्की और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। यह आयोजन सामूहिक रूप से किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।