August 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी, 50 लाख की रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीन दम्पतियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
किदवई नगर वाई ब्लाक निवासी श्वेता खन्ना ने बताया कि कानपुर देहात के रनियां फत्तेपुर रोशनाई में उनका एक होटल है, जिसके मालिक उनके दिव्यांग पति राहुल खन्ना व देवर राजेश खन्ना है, उनके पति का निधन हो चुका है। होटल की आधी संपत्ति पहले ही बेची जा चुकी है।

आधी सम्पत्ति बिकने की जानकारी पाकर षडयंत्र करके कानपुर देहात के तीन सगे भाइयों और उनकी पत्नियों ने कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी करते हुए उनके पति की दिव्यंगता और देवर की दृष्टिहीनता का लाभ उठाते हुए सेल एग्रीमेंट बनवा लिया। इस सदमे से उनके पति राहुल का निधन हो गया।
श्वेता ने बताया कि 10 जून को वह कोर्ट में बयान देने आई थी, इस दौरान आरोपियों ने साथियों के साथ सिविल लाइंस में घेरकर श्वेता के साथ अभद्रता की। सिर्फ इतना ही नहीँ उन लोगों ने 50 लाख रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने और पुलिस कमिश्नर से की, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। 

कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।