
संवाददाता
कानपुर। सावन माह के आखिरी सोमवार के अवसर पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने थाना शिवराजपुर क्षेत्र के खेरश्वर घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्होंने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की प्रवेश और निकास व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। इसके साथ ही पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग और सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की भी जांच की।
निरीक्षण के दौरान गोताखोरों की तैनाती और भीड़ नियंत्रण के उपायों का भी जायजा लिया गया। पुलिस उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस निरीक्षण से सावन मास के महत्वपूर्ण दिन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है।
इसके बाद उन्होंने बिठूर क्षेत्रान्तर्गत महादेव मंदिर, घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान मंदिर प्रांगण, श्रद्धालुओं की प्रवेश एवं निकास व्यवस्था, पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, गोताखोरों की तैनाती, भीड़ नियंत्रण एवं अन्य सुरक्षा उपायों का गहनता से जायजा लिया गया।
पुलिस उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा एवं उनकी सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए ।