
संवाददाता
कानपुर। एक जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यालय खुल गए हैं।
पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय दिबियापुर सरसौल में छात्रों का विशेष स्वागत किया गया। शिक्षकों ने बच्चों का तिलक लगाया और फूल बरसाए। मध्याह्न भोजन में बच्चों को गर्मागरम खीर परोसी गई।
पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय दिबियापुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष सिंह ने बताया कि सभी शिक्षक एक जुलाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी दिन से स्कूल चलो अभियान की भी शुरुआत हुई है।
मंगलवार को बारिश के मौसम में भी बच्चे उत्साह से स्कूल पहुंचे। कुछ बच्चे पैदल सड़क पार करते दिखे, कुछ स्कूल बस का इंतजार करते नजर आए। कई बच्चे अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे।
इस अवसर पर अंजलि शुक्ला, अंजुम बेगम, डॉ. कनीज फातिमा, तनु यादव, प्रियंका बाजपेयी, प्रीती पांडेय, राजू सिंह, साधना सिंह और घनेश उत्तम मौजूद रहे।