December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  बिठूर थाना क्षेत्र के नानाराव पेशवा पार्क के पास सड़क किनारे रखे ईंट की चट्‌टे से टकराने में हुई बाइक सवार की मौत के बाद परिजन थाने का घेराव करने पहुंच गए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शव लेकर थाने की ओर पहुंचने लगे।
जानकारी पर पुलिस ने थाने से 100 मीटर पहले परिजनों को रोक लिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने गायत्री मंंदिर तिराहे पर शव को रख कर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोपियों पर घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
इस दौरान पुलिस ने लाउड हेलर से सड़क खाली करने की चेतावनी दी, लेकिन आक्रोशित परिजन नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया।
हंगामे के दौरान आसपास की दुकानें बंद हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक जारी हंगामे के बाद विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शव का अंतिम संस्कार कराया गया।
बिठूर के बिहारीगंज मोहम्म्दपुर निवासी वेटर का काम करने वाला 18 वर्षीय आदित्य गोस्वामी अपने दोस्तों सोमदेव प्रजापति और समय गोस्वामी के साथ कस्बा स्थित एक ढाबे पर चाय पीने गया था। चाय पीने के बाद आदित्य ने सोमदेव की बाइक चलाने के लिए मांगी।
इसके बाद आदित्य बाइक लेकर चुंगी चौराहे की तरफ जा रहा था, तभी नानाराव पेशवा स्मारक पार्क के पास एक मेडिकल स्टोर के पास निर्माण के लिए रखे ईट के चट्टे से टकरा गया। हेलमेट न लगाए होने की वजह से उसके सिर में गंभीर रूप से चोटें आई, पुलिस ने इलाज के लिए चौबेपुर सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।
घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर को रवाना हो गए। अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि पेशवा नगर निवासी सुनील पाल ने घर के निर्माण के लिए आयी ईंट का चट्टा सड़क किनारे ही लगवा दिया, जो आदित्य की मौत का कारण बना।
साथ ही कहा कि सुनील ने सीसीटीवी फुटेज से भी छेड़छाड़ की। आरोप लगाया कि आदित्य बाइक अनियंत्रित होने से नहीं टकराया, बल्कि उसे उठा कर फेंका गया है। जिसका फुटेज डिलीट कर दिया गया है।
आक्रोशित परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर बिठूर थाने का घेराव करने जाने लगे, सूचना पर पुलिस ने थाने से 100 मीटर पहले गायत्री मंदिर तिराहे पर परिजनों को रोक लिया, जिस पर आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर परिजन थाने में शव रखने को लेकर पुलिस से भिड़ गए।
इस दौरान पुलिस ने परिजनों का रोकने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने शव तिराहे पर रख दिया। जिसके बाद हंगामे की सूचना पर चौबेपुर थाने का फोर्स भी मौके पर पहुंचा। करीब डेढ़ घंटे बाद भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा के फोन पर मिले आश्वासन पर परिजन शांत हुए। इस दौरान पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में शव का अंतिम संस्कार कराया। 

Related News