August 5, 2025

संवाददाता
कानपुर।
नरवल तहसील में समाधान दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार दुबे ने राजस्व मामलों में लापरवाही पर लेखपालों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि लोगों को सलाह नहीं, न्याय चाहिए। इसलिए अगर सलाह देनी है, तो लेखपाली छोड़कर विधिक सलाहकार बन जाओ।
कानपुर में शनिवार को नरवल तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व की बढ़ती शिकायतों को देखकर अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति आशुतोष कुमार दुबे ने लेखपालों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लोगों को सलाह नहीं, बल्कि न्याय की उम्मीद रहती है।
अपर जिलाधिकारी ने एक मामले का हवाला देते हुए लेखपाल अमित कुमार गुप्ता को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि सलाहकार बनने का शौक है, तो लेखपाली छोड़ दो और एक बोर्ड लगा लो विधिक सलाहकार का, घर बैठकर सलाह दो। 

दरअसल, तिरमा गांव की रहने वाली रामश्री ने शिकायत की थी कि उनके पिता की मृत्यु के बाद जमीन दोनों बहनों को मिलनी है।फिर भी, लेखपाल द्वारा अभी तक उसकी पैमाइश नहीं की जा रही है। 

इस पर एडीएम ने कहा कि राजस्व के मामले इसी वजह से लगातार बढ़ते हैं और इसमें तत्काल सुधार की जरूरत है। समाधान दिवस में कुल 102 मामले पहुंचे, जिनमें से सात का मौके पर निस्तारण किया गया। 

इस दौरान उपजिलाधिकारी विवेक मिश्रा, एसीपी अभिषेक पांडेय और तहसीलदार विनीता पांडेय समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।