April 15, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक मौत की  घटना सामने आई है। लालूखेड़ा गांव में एक कुएं से 35 वर्षीय मजदूर का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान राधेलाल के रूप में हुई है, जो रामपाल का पुत्र था।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए शव को कुएं से निकाला। मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि राधेलाल 10 तारीख को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। वह गांव के ठेकेदार सूबेदार और रामकिशन के बेटे नीरज के साथ मजदूरी का काम करते थे।जब राधेलाल शाम तक घर नहीं लौटे, तो परिवार चिंतित हो गया। 

परिजनों को सूचना मिली कि उनका शव रामकिशन के घर के पीछे स्थित कुएं में मिला है। परिजनों का आरोप है कि रामकिशन, नीरज और सूबेदार ने मिलकर राधेलाल की पिटाई की और हत्या करके शव को कुएं में फेंक दिया।

महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गई है। पुलिस घटनास्थल से मिले साक्ष्य, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।