March 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  सामान पहुंचाने में देरी पर एक डिलीवरी बॉय की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने उससे किराने का सामान मंगवाया। डिलीवरी बॉय लोकेशन पर पहुंचा। इस पर युवक ने कहा कि मैं सड़क के पार खड़ा हूं, यहां पर आओ।
जब डिलीवरी बॉय वहां गया तब युवक ने कहा कि  तुम 2 मिनट लेट आए हो, अब मार खाओगे। उसने दोस्तों को बुलाया, फिर उसे थप्पड़ मारे और लाठी-डंडों से पीटा।साथ ही उसकी बाइक तोड़ दी। जब उसके साथी बचाने आए, तो उनके वाहन भी तोड़ डाले। डिलीवरी बॉय ने पुलिस से शिकायत की है। जाजमऊ थाना इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि  मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जाजमऊ गौशाला निवासी तुषार कनौजिया ने बताया कि  वो ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली कंपनी में डिलीवरी बॉय है। वह जाजमऊ में ग्रॉसरी का सामान देने के लिए दिए गए पते पर पहुंचा। जो लोकेशन एप पर दिख रही थी। वह ग्राहक के घर के सामने सड़क पार थी। जब उसने ग्राहक को फोन किया। तब ग्राहक ने कहा कि जहां मैं हूं…वहां आकर डिलीवरी दो। जैसे ही वह डिलीवरी लेकर पहुंचा। युवक ने उसे जातिसूचक गाली दी और थप्पड़ मारे।
तुषार कनौजिया ने बताया कि इसके बाद युवक ने फोन करके और साथियों को बुलाया। फिर घेरकर लाठी-डंडे से पीटा। बाइक की हैडलाइट तोड़ डाली। उससे कहा कि  तुम आज के बाद डिलीवरी करना भूल जाओगे, जब तुमसे कहा गया कि यहां पर आकर दो तो क्या कह रहे थे, सर यहाँ आ आइए, ले लीजिए।
तुषार कनौजिया ने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी कि तुम दोबारा ऐसी गलती मत करना। सिर झुकाकर चलना, जब यहां से निकलना। आगे से तुमको याद रहेगा कि ग्राहक से कैसे बात की जाती है। ये देरी से आने की तुमको सजा मिली है। 

इसके बाद जब मैंने अपने साथियों को बुलाया तो  आरोपियों ने उनकी भी गाड़ी तोड़ डाली।