
आ स. संवाददाता
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र में शराब के ठेके पर सेल्समैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना सिरसा गांव की है। सेल्समैन नवाब सिंह को दो युवकों ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल नवाब सिंह के भाई सुरजन सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गांव का युवक सुनील शराब की दुकान के पास पेशाब कर रहा था। नवाब सिंह ने उसे मना किया तो वह गाली-गलौज करते हुए चला गया।
अगले दिन सुनील अपने भाई कोबरा के साथ शराब ठेके पर आया। दोनों ने शराब ठेके के अंदर घुसकर नवाब सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आसपास के लोगों के आने की आवाज सुनकर दोनों आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।
परिजन घायल नवाब सिंह को लेकर सजेती थाने पहुंचे। सजेती पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया है। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।