कानपुर। स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर पूरे उत्साह और उल्लास में दिखा, देशभक्ति के तरानों के बीच जगह-जगह झंडारोहण का आयोजन किया गया! इस दौरान हर तरफ सिर्फ राष्ट्रभक्ति का भाव ही नजर आया। स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर के ऐतिहासिक नानाराव पार्क में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर कैबिनेट मंत्री और शहर के प्रभारी मंत्री के रूप में मौजूद नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी देने के साथ ही शहीदों को भी श्रद्धांजलित अर्पित की स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पुलवामा अटैक और अन्य आपरेशंस में शहीद हुए जवानों की पत्नियों को सम्मानित किया। यहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए काम कर रही है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश के पीएम मोदी व प्रदेश के सीएम योगी लगातार देश और प्रदेश के विकास कार्यों को कर रहे हैं। इसी तरह आम जनमानस को भी स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रति समर्पित होने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरूण, डीएम राकेश कुमार सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण परिसर में विकसित भारत के संकल्पर को लेकर वहां पर देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ को धूम धाम से मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने कहा कि आज हमारे देश का परचम वैश्विक रूप से लहलहा रहा है, समूचे विश्व की निगाहें भारत की ओर लगी हैं। आज हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने इस दौरान देश और नगर के विकास का संकल्प दिलाते हुए कहा कि विश्व के सभी क्षेत्रों में भारत का परचम लहरा रहा है। इस प्रकार हम सभी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करके श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पश्चात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान गाया ki। इसके पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया! इसके बाद प्राधिकरण परिसर में स्थित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।इसके बाद राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसे देखकर सभी लोग भावविभोर हो गए और उन्मुक्त कंठ से कार्यक्रम की प्रशंसा की। कानुपर विकास प्राधिकरण के सचिव अभय कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि कानपुर के सर्वांगीण विकास के लिए प्राधिकरण का जो दायित्व है उसके लिए हम सभी पूरी क्षमता के साथ कार्य करेंगे. संविधान में दिये गये दायित्वों का हम निर्वहन करें यही मेरी आप लोगों से अपेक्षा है। राष्ट्र निर्माण के इस महा अभियान में कानपुर विकास प्राधिकरण के सभी साथी भी अपना-अपना योगदान विकास के लिये संयुक्त रूप से दें। अन्या अधिकारियों ने कानपुर विकास प्राधिकरण नगर के विकास निर्माण में अपनी महत्वर्पूण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक, मुख्य अभियन्ता, मुख्य नगर नियोजक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने किया।
स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम में महापौर प्रमिला पांडेय ने झंडारोहण किया। नगर आयुक्त सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में महापौर ने झंडारोहण किया। इस दौरान नगर निगम सदन के अंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। यहां पर नगर निगम के स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति से जुड़े गीतों को सुनाने के अलावा कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। महापौर और नगर आयुक्त ने बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को यहां पर सम्मानित भी किया। इसके पहले महापौर और नगर आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अशोक नगर चौराहा स्थित अमर जवान ज्योति पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा कारगिल पार्क में भी कारगिल शहीदों को समर्पित शहीद स्तंभ पर कैंडल और फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया गया।
पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस का उत्साह पुलिस लाइन में भी देखने को मिला।. यहां पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने राष्ट्रध्वज फहराया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। इस दौरान, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद पुलिस कर्मियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। पुलिस कमिश्नर ने अपने संबोधन में पुलिसकर्मियों को पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने की बात कही। यहां पर उत्कृष्ट सेवा पदक संयुक्त पुलिस आयुक्त को दिया गया। इसके साथ ही बेहतरीन सेवा के लिए पुलिसकर्मियों को अलग-अलग मेडल एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए. पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह के दौरान सभी सर्कल के एसीपी, एडीसीपी, डीसीपी एवं पुलिस लाइन के कर्मी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया। इस मौके पर सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। समाज सेवा के क्षेत्र में शहर के कई उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का यहां पर सम्मान हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह केंद्र की सरकार निरंतर देश को विकास के पथ पर ले जाना चाहती है। ऐसे में देश के युवाओं और आमजन की भी भागीदारी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जरूरी है कि हम अपने देश के बलिदानियों से प्रेरणा लेकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को जानें।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आज गुरूदेव चौराहा स्थित कानपुर मेट्रो डिपो में देशभक्ति के उत्साह के साथ 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। लखनऊ स्थित यूपीएमआरसी के मुख्याेलय में प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने सभी निदेशकों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में तिरंगा फहरा कर अमर शहीद सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कानपुर मेट्रो डिपो में, यूपीएमआरसी के, परियोजना निदेशक ऋषि गंगवार ने झंडारोहण किया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी (सीएसजेएमयू), कानपुर से आए छात्रों ने मोतीझील और विश्वविद्यालय स्टेशन पर सुंदर देशप्रेम का संदेश देती रंगोली बनाई। शहर के विकास के प्रतीक कानपुर मेट्रो के सभी स्टेशनों को रंगारंग लाइट्स से सजाया गया था। कानपुर मेट्रो ने इस अवसर पर शहर में आयोजित होने वाली रैली में झांकी प्रदर्शनी में भी हिस्सा लिया। यह झांकी शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरी, जहां मेट्रो ट्रेन मॉडल सबके आकर्षण का केंद्र बनी रही। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल की स्थापना भी शहर को बेहतर, तेज, सुरक्षित एवं आरामदायक ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने के रूप में हुई थी। हम अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए नए-नए कीर्तिमान भी स्थापित करते गए हैं। उन्होंवने भरोसा जताया कि यूपी मेट्रो भी आने वाले समय में अपने लक्ष्यों को यूं ही पूरा करेगा और इस प्रगति में अपना योगदान देता रहेगा।