
संवाददाता
कानपुर। छठ पर्व के कारण दिल्ली और मुंबई से बिहार तथा पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। घर जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह भरी हुई थीं। कई यात्री गेट पर लटककर और शौचालय में खड़े होकर यात्रा करते हुए देखे गए। स्लीपर और जनरल कोच में खड़े होने तक की जगह नहीं थी।
वैशाली एक्सप्रेस, विक्रमशिला, सीमांचल, पूर्वा, महानंदा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, कालका, जोगबनी, गोरखपुर-पनवेल, बिहार संपर्क क्रांति और बरौनी-ग्वालियर जैसी ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी थीं।
छठ पर्व दो दिन बाद है, जिसके चलते दूसरे शहरों में रहने वाले लोग अपने परिवार के साथ पर्व मनाने के लिए घर लौट रहे हैं। इन रूटों पर ट्रेनों में तीन महीने पहले से ही ‘नो-रूम’ की स्थिति थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे कर्मी दिन भर प्लेटफॉर्म पर जूझते रहे।






