आज़ाद संवाददाता
कानपुर। कानपुर नगर निगम के प्रस्तावित भवन में अब लोग किराये पर ऑफिस ले सकेंगे। नगर निगम की तैयार हो रही नए जोनल कार्यालय की बिल्डिंग में इसकी व्यवस्था की गई है।
जोन-3 में बाबाकुटी के पास जलकल की जमीन पर 5 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इसमें नीचले 3 फ्लोर पर नगर निगम का ऑफिस होगा और ऊपरी 2 फ्लोर पर बने प्राइवेट ऑफिसो को लोग किराये पर ले सकेंगे।
नगर निगम चीफ इंजीनियर एसएफए जैदी ने बताया कि मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत करीब 13 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है। इसमें 6 करोड़ 55 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं।जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। करीब 500 स्क्वायर मीटर में ऑफिस बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। नगर निगम के सबसे आधुनिक ऑफिसेस में से एक ये कार्यालय होगा।
चीफ इंजीनियर के मुताबिक इस ऑफिस भवन को ग्राउंड प्लस फ्लोर बनाया जाएगा। ग्राउंड से लेकर दूसरी मंजिल तक सभी तलों पर नगर निगम के ऑफिस होंगे।
ग्राउंड फ्लोर पर एकल विंडो सिस्टम के साथ नगर निगम से जुड़े सभी कार्य होंगे। हाउस टैक्स, बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, म्यूटेशन, साफ-सफाई समेत सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
चीफ इंजीनियर के मुताबिक किराये से होने वाली आय से बिल्डिंग के मेंटेनेंस का खर्च निकाला जाएगा। ऑफिस को किसी एक संस्थान को नहीं दिया जाएगा। ऑफिस को कम समय के लिए कोई भी किराये पर ले सकेगा।
भवन के ऊपरी दो फ्लोर पर छोटे-छोटे ऑफिस डिजाइन किए जाएंगे। ताकि नए स्टार्टअप चालू करने वाले युवा भी ऑफिस किराये पर ले सकें।
