
आ स. संवाददाता
कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू होने वाली केपीएल लीग से पहले उसके ऑफिस का शुभारंभ किया गया है। इस शुभारंभ के मौके पर कानपुर प्रीमियर लीग की कमेटियों का गठन भी किया गया। कमेटियों में सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां दी गई हैं। वहीं, मैच को लेकर स्टेडियम का निरीक्षण कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने किया।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में 2 मार्च से इस लीग का आगाज होगा। पहले दिन एक मैच खेला जाएगा। इसके बाद हर दिन 2-2 मैच होंगे। 11 मार्च को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। खास बात ये है कि यहां पर हर दिन 45 मिनट का कल्चरल प्रोग्राम किया जाएगा, जो दर्शकों का मनोरंज कराएगा।
केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि केपीएल के आयोजन के लिए अब केवल दो हफ्ते का ही समय शेष बचा है। इसको देखते हुए ग्रीनपार्क स्टेडियम में कैंप कार्यालय बनाया गया है। इसके साथ ही सभी कमेटियों का भी गठन कर दिया गया है, जो मैच में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करेंगी।
केपीएल के वेन्यू डायरेक्टर संजय तिवारी, मीडिया मैनेजर अहमद अली खान तालिब, सीईओ मनीष मेहरोत्रा, अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह, जीएम दिनेश कटियार, अमित मिश्रा आदि की मौजूदगी में पूजा-अर्चना व मंत्रोचारण के साथ कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया गया।