January 25, 2026

संवाददाता
कानपुर।
एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन की ईंट से कूच कर हत्या कर दी गई। हत्यारे सेल्समैन की निर्वस्त्र लाश निराला नगर रेलवे मैदान में फेंक कर चले गए। सेल्समैन की बॉडी से करीब 50 मीटर की दूरी पर उसके कपड़े पड़े हुए थे, उसकी बाइक में चाबी लगी हुई थी। सेल्समैन का दाहिना कूल्हा, चेहरा, गर्दन, पेट, बांया हाथ कुत्तों ने नोच डाला था।
करीब 10 मीटर दूर ज्यादा खून पड़ा था, जिससे अंदाजा लगाया गया कि कई कुत्ते इस जगह से शव को घसीट कर ले गए। सोमवार तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी।
मौके पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, गोविंद नगर थाने की फोर्स के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से खून से सनी हुई ईंट बरामद की। 

शव की पहचान नरवल के गांव पालेपुर निवासी राहुल अवस्थी के रूप में हुई है। राहुल अवस्थी के पिता ने बताया कि मेरे बेटे की 3 साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से पत्नी से विवाद चल रहा था। पुलिस इस एंगल पर भी मामले की जांच में जुटी है।
पालेपुर गांव निवासी राम प्रकाश अवस्थी नौबस्ता गल्ला मंडी स्थित ऑयल डिपो में गार्ड की नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि हम परिवार के साथ संजय गांधी नगर स्थित मकान में रहते हैं। मेरे बेटे राहुल अवस्थी की हत्या हुई है। राहुल अवस्थी रमईपुर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप में सेल्समैन था। उसकी शादी मीता सराय निवासी माया देवी के साथ तीन साल पहले हुई थी।
पिता ने बताया कि शादी के 15 दिन बाद से ही बेटे और बहू के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। करीब दो साल से बहू बेटे से अलग घर की पहली मंजिल में रहती थी। रविवार रात करीब 10.45 बजे बेटा उन्हें मोबाइल देकर कुछ देर में आने की बात कहकर चला गया था, इसके बाद वह नहीं लौटा।
सोमवार सुबह राहुल का शव निराला नगर रेलवे ग्राउंड में लगी जलपरी प्रदर्शनी के पीछे क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला। मॉर्निंग वॉकर्स की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो राहुल के शव से कुछ दूरी पर उसकी बाइक खड़ी थी, जिसमें चाबी लगी हुई थी। वहीं पर उसके कपड़े पड़े हुए थे। कुत्तों ने उसका चेहरा, हाथ, कूल्हा को बुरी तरह से नोचा हुआ था।
पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर शव की पहचान की। मौके पर राहुल की बहन पूजा अवस्थी और पिता राम प्रकाश पहुंचे। 

डीसीपी साउथ ने बताया कि राहुल अवस्थी शराब का आदी था। उसका शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी से झगड़ा चल रहा था। जिस पर पत्नी उससे अलग होकर मकान के ऊपरी हिस्से में रहती थी। मौके से खून से सनी ईंट बरामद हुई है। पिता ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Related News