October 23, 2024

कानपुर। गोविन्द नगर जैसे घने रिहायशी क्षेत्र में दिनदहाड़े जघन्य हत्याकांड से दहशत फैलाने वाले आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर एडिशनल सीपी ने युवक की हत्या मामले में लापरवाही करने वाले गोविंद नगर थानेदार और चौकी के खिलाफ जांच बैठा दी है। शहर दक्षिण के महादेव नगर कच्ची बस्ती में युवक की दिन दहाड़े घर से खींचकर चौराहे पर पीट-पीट कर हत्या  करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके साथ ही साहिल हत्याकांड में पुलिस ने पांचवें हत्यारोपी विनय को भी शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। जबकि शुक्रवार को चार हत्यारोपी विक्रम, विवेक उर्फ मोन्टी, अक्षय और प्रीतम गौतम उर्फ विशाल को गिरफ्तार कर लिया था। एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने बताया कि दिनदहाड़े जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों पर एनएसए (रासुका) की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस सनसनीखेज हत्याकांड में प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज की लापरवाही भी सामने आई है, एडिशनल सीपी ने बताया कि दोनों की जांच के आदेश दिए गए हैं। संबंधित एसीपी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट डीसीपी को सौंपेंगे, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। हत्याकांड से पहले थाने से मृतक अपनी बहन के साथ गोविंद नगर थाने गया था, इससे पहले भी लगातार आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर रहा था। लेकिन पुलिस ने आरोपियों की शिकायत का संज्ञान ही नहीं लिया और जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे डाला। अगर पुलिस सही समय पर एक्शन लेती तो शायद यह मर्डर नहीं होता। मृतक साहिल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर 15 गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट से ताबड़तोड़ वार किए गए हैं। 19 जगह पर शरीर काला पड़ा था। सिर की हड्‌डी आठ जगह से टूटी है। सिर पर तीन चोटें खुली हुई पाई गई हैं। पिटाई के दौरान व कोमा में जाने से साहिल की मौत हुई। मौत की वजह कोमा में आना और खून का ज्यादा बहना पाया गया है। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के महादेवनगर बस्ती निवासी गांजा तस्कर विकास उर्फ मैडी गोविंदनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। फिलहाल वह जेल में बंद है। हिस्ट्रीशीटर के भाई विक्रम और विवेक पर भी आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर व उसके भाई पड़ोस में रहने वाले साहिल व उसकी बहनों मुस्कान, मोनी, सोनी, मोहिनी पर कई बार हमला कर चुके हैं। एक साल पहले साहिल पर कुल्हाड़ी से हमला कर जान से मारने के प्रयास के मामले में हिस्ट्रीशीटर और उसके भाइयों को जेल भेजा गया था। इस मामले में साहिल की बहन मुस्कान ने केस दर्ज कराया था। मुस्कान ही इस मामले में आई विटनेस भी है। कुछ दिन पहले विक्रम और विवेक जेल से छूटकर आये  है। मुस्कान ने बताया कि मामले की 24 सितंबर को कोर्ट में गवाही है। जेल से छूट कर आने के बाद आरोपी गवाही न देने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया था। शुक्रवार को वह भाई साहिल के साथ गोविंदनगर थाने शिकायत करने गई थी, वहां से लौटने के दौरान सीटीआई नहर के पास विवेक, विक्रम ने अपने साथी अक्षय, विशाल ने घेर लिया और लोहे की रॉड, व धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया। मुस्कान के कपड़े फाड़ दिए, जबकि साहिल को पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया। इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने साहिल को हैलट भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया।