कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश की तैयारी का निरीक्षण करने के लिए सुबह राज्यंसभा सांसद तो दोपहर बाद मुख्यमन्त्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और पूर्व मण्डलायुक्त राज शेखर ने ग्रीनपार्क का दौरा किया और समय से पूर्व ही बाकी बचे कार्यों को सम्पादित करने के निर्देश दिए। वही राज्यसभा सदस्य ने सुबह ग्रीनपार्क पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। ग्रीनपार्क में टी-20 के साथ ही एकदिवसीय मैचों की संभावनाओं को बल मिल रहा है क्योंकि अब यहां पर हवाई सेवाओं की भी सीधी सुविधा मिलनी शुरु हो गयी है। यही नही 5 स्टार होटलों के खुलने के साथ नई संभावनाए भी बढ गयी हैं जिससे सभी समस्याओं का निराकरण आसानी से हो सकेगा और मैच के लिए आवश्यकताएं पूर्ण हो सकेंगी। सचिव पद को छोडने के बाद ग्रीनपार्क में किसी भी मैच की तैयारियों को देखने के लिए आठ साल बाद ग्रीनपार्क पहुंचे राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा टी-20 और वनडे मैच के दौरान दोनों में ही क्रू-मेंबर से लेकर ब्रॉडकास्ट की टीम में अधिक सदस्य होते हैं। ऐसे में कानपुर में होटल की कमी के कारण वनडे और टी-20 मुकाबला करना आसान नहीं है। फिर भी प्रयास किया जाएगा कि भविष्य में ग्रीन पार्क को वनडे मैच प्राप्त हो सके । कानपुर में 27 सितंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच को लेकर शनिवार को राजीव शुक्ला ने ग्रीन पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने बातचीत में बोला कि सी-बालकनी को लेकर जो समस्या थी उसमें एचबीटीयू के सहयोग से सुधार किया गया है। सी बालकनी ग्रीनपार्क की पहचान है और यहां पर टेस्ट मैच में भी दर्शक मैच देखेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाना है। इससे क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह का माहौल है। यह मुकाबला 27 सितंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारी पूरी कर ली है। तैयारियों की जायजा लेने पहुंचे राजीव शुक्ला ने बताया कि इस बार होने वाले मैच को और बेहतर व्यवस्थाओं के साथ पूरा किया जाएगा। दर्शकों की क्षमता को लेकर सर्वे भी किया गया है। समय रहते हुए सारी तैयारी पूरी हो जायेगी। ग्रीनपार्क में काफी वक्त के बाद टीम इंडिया मैच खेलने पहुंचेगी लिहाजा दर्शक भारी संख्या में पहुंच सकते हैं।राजीव शुक्ला के साथ तैयारियों पर चर्चा करने के लिए रियासत अली,संजय कपूर, मोहम्मंद फहीम ,,प्रेम मनोहर गुप्ता आदि संघ के कार्याधिकारी मौजूद रहे।