आ.स. संवाददाता
कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा की रिक्त हुई नौ सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। इस उपचुनाव में नगर की एक सीट भी शामिल है जिस पर चुनाव होना है। यह सीट निवर्तमान विधायक इरफ़ान सोलंकी को न्यायालय से सजा मिलने पर रिक्त हुई है। आज से सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया। समय से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। इस उपचुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग अफसर एसीएम तृतीय रामशंकर की कोर्ट में नामांकन प्रक्रिया 11 बजे से प्रारम्भ हो गई। एसीएम कार्यालय में नामांकन के दौरान सामान्य प्रवेश प्रतिबंधित रहा। नामांकन प्रक्रिया की पूर्ण सुरक्षा के लिए बेरीकेडिंग कर दी गई है। चुनाव प्रक्रिया में पूर्ण सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर को कैमरों से लैस कर दिया गया है। इस उपचुनाव में नामांकन करवाने के लिए सामान्य वर्ग के लिए नामांकन शुल्क दस हजार रूपये और एससी, एसटी वर्ग प्रत्याशी के लिए यह शुल्क पांच हजार रूपये है। शुक्रवार सुबह से ही एसीएम तृतीय की कोर्ट से नामांकन पत्र मिलने प्रारम्भ हो गए। किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क मिलने वाला नामांकन फार्म लिया जा सकता है। इस विषय में रिटर्निंग अफसर एसीएम तृतीय रामशंकर ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में सिर्फ पांच समर्थक ही जा सकते है ।
पुलिस ने बेरीकेडिंग लगाकर वाहनों और आने वाले लोगों की जाँच शुरू कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से नामांकन स्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।प्रत्याशियों की सुरक्षा के लिए नामांकन स्थल पर विशेष सुरक्षा रखी गई है ।
आचार संहिता के पालन पर विशेष जोर देते हुए जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह का आदेश हैं कि निर्वाचन में प्रचार के लिए पर्चे और पोस्टर के मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाशक का नाम व पता लिखा होना अति आवश्यक है। इस चुनाव की प्रचार सामग्री में अगर किसी भी धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा विरोधी के चरित्र हनन करने वाले पर्चे और पोस्टर बांटे गए तो उस प्रत्याशी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायगी ।