July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट के बावजूद बादल बरस नहीं रहे हैं। आज भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, गुरुवार सुबह से बादलों की आवाजाही के बीच धूप-छांव का क्रम जारी रहा।
घने बादलों व हल्की धूप से तपिश तो कम हुई पर उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली। हीट इंडेक्स 58 पहुंच गया जो रेड जोन में आता है।
मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर में भी बारिश की संभावना है। गुरुवार से तीन दिनों में करीब 30 मिमी बारिश हो सकती है। इसी के साथ मानसून भी जुड़ सकता है।
पिछले एक सप्ताह से लगातार बादलों की घेराबंदी चल रही है। प्रदेश के कई जिलों में तो बारिश हुई लेकिन कानपुर में सूखा रहा। मानसून सीजन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 64 फीसदी और पूर्वी में सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश हुई है। अब तक जून माह में प्रदेश में अपेक्षा के अनुरूप बारिश नहीं हुई है।
प्रदेश में बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। कानपुर में दिन का पारा 38.9 से गिरकर 36.5 डिग्री सेल्सियस आ गया। रात का पारा भी 28 से 26 डिग्री पर आ गया। इस बीच मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। अनुमान था कि यह प्रदेश में 72 घंटों में प्रवेश करेगा लेकिन वह इससे पहले ही मध्य प्रदेश से आगे बढ़ते हुए यूपी में प्रवेश कर गया। मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार के कुछ हिस्सों में दाखिल हो चुका है। 

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि फिलहाल झारखंड और पश्चिम बंगाल के ऊपर एक लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय है। 20 जून से यह सिस्टम आगे बढ़कर उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश की ओर जाएगा, जिससे 20 जून से 24 जून के बीच अच्छी बारिश की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, कानपुर में 19 से लेकर 22 जून तक अच्छी बारिश की उम्मीद है। तीन दिन में 30 मिमी से अधिक वर्षा होने की संभावना है। फिलहाल 22 जून के बाद भी बारिश के रुकने का सिलसिला नहीं थमेगा।

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, प्रदेश में अधिकतम तापमान 30-35 डिग्री के बीच रहेंगे। साथ ही उमस से भी कुछ हद तक राहत मिलेगी। जून माह में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। अब तक की सारी कमी इस स्पेल से पूरी हो जाएगी। अभी पूर्वी उ.प्र. में 10 फीसदी और पश्चिमी उ.प्र. में 64 फीसदी बारिश में कमी बनी हुई है।