November 21, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। नगर में हुई ठगी की एक बड़ी घटना में साइबर ठगों ने एक महिला को पहले स्मगलिंग में आरोपी बताकर डरवाया। उसके बाद उसे डिजिटल अरेस्ट करके महिला को स्मगलिंग के मामले से छोड़ने के नाम पर नब्बे लाख रुपए की ठग लिए। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस की साइबर अपराध थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई  है।
बिठूर के रूद्र ग्रीन निवासी महिला मीना चावला के अनुसार, उन्हें उनके मोबाइल पर 17 से 19 मई 2024 को कई नंबरों से फोन आए। फोन करने वालों ने स्काइप आईडी से कॉल किया था। फोन करने वालो ने खुद को दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा से होने की बात कही और उन्हें धमकी दी कि उनका स्मगलिंग के केस में नाम आया है, जिसकी जांच ईडी द्वारा की जा रही है।फोन करने वालो ने डराकर उन्हें एक कोर्ट केस का समन भी भेजा। कोर्ट का समन मिलने पर वह डर गई, जिससे उन्हें डरा धमकाकर ठगों ने उससे नब्बे लाख रुपए वसूल लिए।
शिकायत कर्ता मीना चावला के मुताबिक, उन्हे उनके एक मोबाइल नंबर पर अलग अलग आठ नंबरों और उनके  दूसरे मोबाइल नंबर पर सात अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल की गई। उन्हें इस स्मगलिंग केस से बचाने के नाम पर उनसे कई बार में नब्बे लाख रुपए वसूल लिए गए। अपने साथ ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस विभाग के साथ ही भारत सरकार की साइबर फ्रॉड कम्प्लेंट वेबसाइट पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है।