July 30, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
कानपुर प्रीमियर लीग का आगाज 2 मार्च से ग्रीनपार्क में होगा। इस मैच में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए रोज नए जूनियर आर्टिस्ट आएंगे। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने सभी को आमंत्रित किया है। इसमें कई आर्टिस्टो ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
मैच में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कानपुर के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी के अलावा मिनी गोविंदा, सचिन तेंदुलकर के हमशक्ल, जूनियर देवानंद समेत कई आर्टिस्ट आएंगे। हर दिन एक नए आर्टिस्ट यहां पर आएंगे।
जो भी जूनियर आर्टिस्ट ग्रीनपार्क आएंगे वो हर स्टैंड में जाकर दर्शकों के बीच में सेल्फी खिंचवाएंगे। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले इसके लिए आर्टिस्ट खुद ही दर्शकों के बीच में जाएंगे। उनके साथ सुरक्षा के लिए गार्ड रहेंगे।
हर रोज पहले मैच के बाद 45 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें स्कूलो के बच्चे और शहर के बड़े बैंड, बड़े कलाकार आदि लोग अपने प्रोग्राम दिखाने के लिए यहां पर आएंगे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जाएगा।
यहाँ प्रतिदिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। केवल 2 मार्च को जब लीग का शुभारंभ होगा तब उस दिन केवल एक मैच होगा। इसके अलावा 11 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मैच के दिन भी भव्य आयोजन का प्रोग्राम रखा गया है। यहां पर चौके-छक्कों के साथ दर्शकों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी जमकर आनंद मिलेगा।