March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अब मरीजों का आंखों से संबंधित न्यूरों रोगो का इलाज भी हो सकेगा। अभी तक इसके लिए मरीजों को लखनऊ और दिल्ली का रुख करना पड़ता था।
अभी तक केवल सिर में होने वाली न्यूरो संबंधित समस्याओ का निदान यहां पर किया जा रहा है। पीजीआई में न्यूरों ऑफ्थेलमोलॉजी विभाग का संचालन भी जल्द किया जाएगा इसके संचालन को लेकर पीजीआई प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। यहां पर न्यूरो नेत्र रोग विशेषज्ञ का पद भी है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में नेत्र रोग विभाग का संचालन तो हो रहा है, लेकिन इस विभाग में आंख में होने वाले न्यूरो संबंधित रोगों का इलाज नहीं मिल रहा हैं। इसका इलाज अभी कानपुर में किसी भी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण अधिकांश मरीजों को लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे बड़े शहरों का रुख करना पड़ रहा था। 

कानपुर पीजीआई के प्रभारी डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी विभाग में आंखों में होने वाले नर्व संबंधी रोगों का इलाज किया जाएगा। इसके लिए न्यूरो नेत्र रोग विशेषज्ञ का पीजीआई में एक पद भी है। इसमें जल्दी ही विशेषज्ञ की नियुक्ति होगी।
डा. मनीष ने बताया कि न्यूरो ऑफ्थेलमोलॉजी एक नई विशेषज्ञता है। इसमें रोगी की आंख के न्यूरो रोग का इलाज होता है। आंख में ऑप्टिक नर्व होती है। साथ ही आंख के परदे में नर्व का गुच्छा होता है। आंख में नर्व के ट्यूमर होते हैं। नए विभाग में इन सारे रोगों का न्यूरो नेत्र रोग विशेषज्ञ इलाज करेंगे।
प्रदेश में अभी इस विशेषज्ञता का एसजीपीजीआई लखनऊ में एक पद है। विशेषज्ञ की नियुक्ति होने के बाद विभाग का दायरा और अधिक बढ़ाया जाएगा। पीजीआई में न्यूरो संबंधी नेत्र रोगियों की आंख का इलाज होगा।