December 4, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर। बिल्हौर के ब्रजवासिन पुरवा गांव में जमीनी विवाद में दो भाइयों ने अपने पड़ोसी किसान के खेत में बीते दिनों कीटनाशक डालकर फसल नष्ट कर दी थी। अब दोनों भाइयो ने रात में उसके घर में आग लगा दी। जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
शिवराजपुर थाना क्षेत्र में ब्रजवासिन पुरवा गांव निवासी किसान रामप्रसाद के अनुसार उनका पड़ोसी किसान गंगाराम से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। जमीनी विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
दोनों पक्षो में कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी। रामप्रसाद जब दो दिन पहले सुबह खेत पर गया तो देखा कि खेत पर खड़ी लाही की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी। पीड़ित ने सूचना पर पहुंची पुलिस से पड़ोसी किसान के बेटों राम मिलन, राकेश और चुन्ना पर खेत में कीटनाशक डालकर फ़सल नष्ट करने की आशंका जाहिर की थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अभी फसल नष्ट करने के मामले की जांच कर रही है।

इसी बीच रात में पीड़ित रामप्रसाद के घर में अचानक आग लग गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से घर में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित घर से बाहर निकाला गया और कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग बुझाई गई तब तक किसान का घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था।
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने एक बार फिर से अपने पड़ोसी किसान के पुत्रों पर घर में आग लगाने की आशंका जाहिर की है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।