आ स. संवाददाता
कानपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र ने यातायात पुलिस विभाग के सहयोग से रामादेवी स्थित एक गेस्ट हाउस में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत चल रहे यातायात सप्ताह का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
इस समापन समारोह पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की १२८वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। पराक्रम दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यातायात पुलिस उपायुक्त रविंद्र कुमार, आईपीएस ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के बारे में प्रकाश डाला। यातायात उपायुक्त ने कहा की नेताजी के महाघोष तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ने भारत की स्वतंत्रता समर को एक नई दिशा दी थी।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में सहयोग करने वाले कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के समापन के पश्चात एक रैली भी निकाली गई।
इस कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन नेहरू युवा केंद्र के पूर्व अधिकारी सुशील कुमार बाजपेई ने किया और अध्यक्षता सुखबीर सिंह मलिक ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में सीमा अग्रवाल – डिवीजन वार्डन सिविल डिफेंस, शरद प्रकाश अग्रवाल – आयकर अधिकारी, डा. रत्ना तोमर- ब्लॉक प्रमुख, योग गुरू ज्योति बाबा, नेहरू युवा केंद्र के त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा, विनय त्रिपाठी, हिमांशु मिश्रा, के के शुक्ला, राजेश शुक्ला, अरविंद सिंह सहित अनेक गणमान्य क्षेत्रीय नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे ।