January 21, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर एनएचएआई ने बड़ी पहल की है। कानपुर से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुरवामीर के पास शुलभ शौचालय और विश्राम गृह का निर्माण किया गया है। 

एनएचएआई के महाप्रबंधक अमन रोहला ने इन सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए बताया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
प्रशासन महाकुंभ 2025 की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हाइवे पर पेट्रोलिंग वाहन और एम्बुलेंस की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, जिससे जरूरतमंद श्रद्धालुओं को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके। महाप्रबंधक ने अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं। विशेष रूप से होटल, ढाबों और वाहन मरम्मत की दुकानों के सामने अवैध पार्किंग पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।
प्रशासन महाकुंभ 2025 की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है। 

इन सुविधाओं से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और उनकी यात्रा सुगम होगी।