December 27, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के परिवार संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

यह कार्यक्रम विभाग अध्यक्ष डॉ.रश्मि सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अर्चना सिंह उपस्थित रही। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए सीखने का अवसर बना बल्कि उपस्थित लोगों को भी उपभोक्ता अधिकारों और जिम्मेदारियां के प्रति जागरूक किया गया। ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने और एक मजबूत उपभोक्ता समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम में बीएससी ऑनर्स कम्युनिटी साइंस तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने चार्ट,पोस्टर्स और स्लोगन के माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता से जुड़े विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत किया। 

इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जागरूक उपभोक्ता अपने अधिकारों का उपयोग करके समाज को सशक्त बनाता है। उन्होंने उपभोक्ता अधिकारों और जिम्मेदारियां के प्रति सतर्क रहने की अपील की।

डॉ.अर्चना सिंह ने उपभोक्ता शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और बताया कि जागरूकता ही उपभोक्ताओं को ठगी और नकली उत्पादों से बचा सकती है। 

कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षिकाओं ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की, और उन्हें भविष्य में भी उपभोक्ता जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर टीचिंग एसोसिएट डॉ. पल्लवी और डॉ. रीमा उपस्थित रहीं।