अचानक मुंह से निकला झाग।
कानपुर। नगर में एक बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक की बैठे-बैठे मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने रिक्शा चालक के कोई हरकत न करने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिल्हौर थाना क्षेत्र में उत्तरीपूरा चौकी क्षेत्र के डुडवा जमौली गांव निवासी बुजुर्ग राधे ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। हर रोज की तरह रविवार सुबह भी वह अपना ई-रिक्शा चलाने के लिए निकला था। उत्तरीपूरा में नदिहा रोड पर रिक्शा में बैठे-बैठे वह कुछ लोगों से बात कर रहा था। अचानक उसके मुंह से झाग आने लगा और रिक्शा में उसकी मौत हो गई। उसके शरीर में कोई हरकत न होता देख लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं लोगों ने मृतक के मुंह से झाग आता देख उसके द्वारा कुछ जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।